top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << ट्रेन में इनएक्टिव बम के साथ मिला लेटर, रेल मंत्री से किश्तों में मांगे 10 करोड़

ट्रेन में इनएक्टिव बम के साथ मिला लेटर, रेल मंत्री से किश्तों में मांगे 10 करोड़


भोपाल । मप्र के सतना जिले से करीब 100 किमी दूर यूपी के मानिकपुर स्टेशन के पास बनारस से मुंबई जा रही 11094 महानगरी एक्सप्रेस में गुरुवार शाम एक इनएक्टिव (निष्क्रिय) बम मिला। उसे देर रात विस्फोट करके नष्ट किया गया। ट्रेन में ही सवार अशोक यादव ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। इसके साथ एक लेटर भी मिला है। इसमें किश्तों में रेल मंत्री से 10 करोड़ रुपए की डिमांड की गई है। इसके साथ रातभर ट्रेनों चेकिंग चलती रही। 

 

क्या है पूरा मामला...

 

- पुलिस ने बताया कि मानिकपुर स्टेशन के पहले ट्रेन की एस-3 बोगी के टॉयलेट में एक यात्री ने संदिग्ध थैला देखा। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मानिकपुर स्टेशन पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ), जीआरपी बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ तैनात हो गई।

 

- ट्रेन के मानिकपुर स्टेशन पर पहुंचते ही बम स्क्वॉड ने संदिग्ध थैला उतार कर उसकी तलाशी ली तो उसे बम मिला। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि थैला किसने ट्रेन में रखा था। इसके अलावा सभी स्टेशनों पर ट्रेनों की गहराई से छानबीन की गई।

- रात करीब 2 बजकर 40 मिनिट पर बॉम्ब डिस्पोजल स्कवॉड ने बम का डिफ्यूज किया। इस दौरान तेज धमाका भी हुआ। जीआरपी के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज करीब तीन किमी तक सुनाई दी गई।

- यदि ट्रेन में यह बम फट जाता, तो इससे तीन बोगियां क्षतिग्रस्त हो सकती थी। इसमें एलईडी का इस्तेमाल किया गया था इसलिए यह सोची समझी साजिश लगती है।

'

अंग्रेजी का अच्छा है जानकार'

- लेटर में लिख राइटिंग को देख कर पुलिस अनुमान लगा रही है लिखने वाला अंग्रेजी का अच्छा जानकार है। उसने लिखा है कि रेल हादसे के बाद किसी को सही मुआवजा नहीं मिलता है। यदि रेल मंत्री रुपए देने के लिए तैयार हैं तो वे इसी ट्रेन की एस4 और एस5 कोच में मोदी का पोस्टर लगा दें।

- मुंबई पुलिस स्टेशन में आपको एक पर्स मिलेगा, उसमें आपको आगे क्या करना है उस बारे पता चल जाएगा।

 

एमपी और यूपी पुलिस संपर्क में

आईजी लॉ एंड ऑर्डर मकरंद देउस्कर का कहना है कि एमपी की पुलिस यूपी पुलिस के संपर्क में है। प्रदेश के सभी स्टेशनों पर सभी ट्रेनों की अच्छी तरह तलाशी ली जा रही है।

Leave a reply