top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << पूर्व सैनिक परिवार पेंशन के लिये सैन्य दस्तावेज में दर्ज करवायें पत्नी का नाम

पूर्व सैनिक परिवार पेंशन के लिये सैन्य दस्तावेज में दर्ज करवायें पत्नी का नाम



 
पूर्व सैनिक परिवार पेंशन के लिये पत्नी का नाम सैन्य दस्तावेज में दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही पूर्व सैनिक एवं उनकी विधवाएँ ईसीएचएस सदस्यता ग्रहण करने के लिये स्टेशन हेड क्वार्टर भोपाल में आवेदन दे सकती हैं। ईसीएचएस हेल्प-लाइन नम्बर 0755-2731057 है।

एमएच सुविधा से संबंधित जानकारी हेल्प-लाइन नम्बर 0755-2642020 से भी प्राप्त की जा सकती है। डिजिटल लाइफ पंजीयन के लिये पीपीओ, आधार-कार्ड, बैंक पास-बुक और डिस्चार्ज-बुक के साथ पंजीयन करवाया जा सकता है। पता एवं मोबाइल नम्बर परिवर्तन की सूचना जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में मोबाइल नम्बर 9617334686 और दूरभाष क्रमांक 0755-2556198 पर दी जा सकती है।

सैनिकों से केन्द्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये आधार-कार्ड बनवाने की अपील भी की गयी है। विवाह पंजीयन, बच्चों के जन्म और गोद लेने के संबंध में अब प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के स्थान पर नोटरी द्वारा हस्ताक्षरित शपथ-पत्र ही मान्य होगा। कल्याण संबंधी जानकारी विभाग की वेबसाइट www.rsbmp.nic.in पर उपलब्ध है। शिकायत और समस्या के निराकरण के लिये दूरभाष क्रमांक 0755-2556198 और 4253023 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
दुर्गेश रायकवार

 

Leave a reply