top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के संचालन को चुनाव आयोग ने दी सहमति

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के संचालन को चुनाव आयोग ने दी सहमति



भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 31 जनवरी को जबलपुर से प्रारंभ होकर मैहर एवं सतना होते हुए काशी जाने वाली ट्रेन के संचालन पर अपनी सशर्त सहमति दी है। ट्रेन संचालन संबंधी आदेश चूँकि पूर्व में जारी हो चुके थे तथा 12 जनवरी को निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गयी थी, इसीलिये आयोग से इस पर सहमति माँगी गयी थी। आयोग ने जिन शर्तों के आधार पर ट्रेन संचालन की स्वीकृति दी है, उसमें बड़ी संख्या (25 से अधिक) में आवेदन-पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाना चाहिये। यात्रा के लिये चयन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शी और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन तथा उपस्थिति में होनी चाहिये। चयन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवायी जाये तथा यात्रा को प्रारंभ करवाने के लिये किसी राजनैतिक व्यक्ति की उपस्थिति नहीं होनी चाहिये।
प्रलय श्रीवास्तव

 

Leave a reply