फोटोयुक्त मतदाता सूची के सतत् पुनरीक्षण की प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 फरवरी को
म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन नियम के नियम 14 और नगरपालिका निर्वाचन नियम के नियम 8 के अंतर्गत स्थानीय निर्वाचनों से संबंधित फोटोयुक्त मतदाता सूची के सतत् पुनरीक्षण की प्रक्रिया के संबंध में निर्वाचन भवन अरेरा हिल्स भोपाल में आगामी 19 फरवरी को प्रातः 11 से शाम 5 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले दो मास्टर ट्रेनर्स और मतदाता सूची बनाने वाले वेण्डर के एक जिला प्रतिनिधि द्वारा भाग लिया जायेगा।
रवि