एक और दो फरवरी को होने वाला आँचलिक सेमीनार निरस्त
आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में एक और दो फरवरी को होने वाले आँचलिक सेमीनार को निरस्त किया गया है। भारत सरकार, कार्मिक, लोक-शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार एवं लोक-शिकायत विभाग नई दिल्ली ने प्रशासकीय कारणों से यह सेमीनार निरस्त किया है। सेमीनार से संबंधित सभी कार्यवाही स्थगित कर दी गयी है।
दुर्गेश रायकवार