top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << तपन भौमिक द्वारा पर्यटन विकास निगम अध्‍यक्ष का कार्यभार ग्रहण

तपन भौमिक द्वारा पर्यटन विकास निगम अध्‍यक्ष का कार्यभार ग्रहण



 
मध्‍यप्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम के अध्‍यक्ष पद का कार्यभार आज यहाँ श्री तपन भौमिक द्वारा ग्रहण किया गया। इस अवसर पर स्‍कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, पर्यटन एवं संस्‍कृति राज्‍य मंत्री श्री सुरेन्‍द्र पटवा, महापौर श्री आलोक शर्मा, नगर निगम अध्‍यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान, विधायक श्री विश्‍वास सारंग एवं श्री रामेश्‍वर शर्मा सहित अन्‍य विधायक, जन-प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। पर्यटन भवन परिसर में आयोजित समारोह में अध्‍यक्ष श्री भौमिक का स्‍वागत किया गया।

इस अवसर पर पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एवं मुख्‍यमंत्री के सचिव श्री हरिरंजन राव, अपर प्रबंध संचालक सुश्री तन्‍वी सुन्द्रियाल सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। अध्‍यक्ष श्री भौमिक ने अधिकारी एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्‍त किया।
आरबी त्रिपाठी

Leave a reply