शिव कुमार चौबे ने मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया
शिव कुमार चौबे ने आज मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। श्री चौबे ने पर्यावास परिसर में स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी सोच के साथ रचनात्मक कार्य करना मेरी प्राथमिकता होगी। सभी के सहयोग से कठिन कामों को सरल बनाकर आम आदमी के लाभ के लिए कार्य करूँगा। प्रदेश के विकास में कर्मचारियों की अहम भूमिका का भी उपयोग किया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, श्री विश्वास सांरग, अध्यक्ष एम.पी. एग्रो श्री रामकिशन चौहान, अध्यक्ष वन विकास निगम श्री गुरू प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष राज्य सहकारी विपणन संघ श्री रमाकांत भार्गव, अध्यक्ष नगर पालिका बरेली श्रीमती पालीवाल, प्रभारी सचिव खनिज साधन श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव, उप-सचिव श्री तरूण राठी, संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म श्री विनीत ऑस्टिन तथा विभिन्न कर्मचारी संघठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
राजेश दाहिमा