गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया राज्यपाल यादव ने ध्वजारोहण किया
राज्यपाल रामनरेश यादव ने 67वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर भोपाल के लाल परेड मैदान में मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। राज्यपाल श्री यादव ने परेड का निरीक्षण भी किया। हर्ष फायर के बीच पुलिस बेण्ड दल ने निरीक्षक श्री शेख रजा उल्लाह के निर्देशन में ''जनगण मन'' की धुन बजाई। राज्यपाल ने हर्ष के प्रतीक रंगीन गुब्बारे भी छोड़े।
हर्ष फायर के बाद परेड कमाण्डर सीएसपी. विजय नगर, इन्दौर श्री सूरज कुमार वर्मा (भापुसे) और परेड के टू-आई सी. एसडीओपी अजयगढ़, पन्ना श्री आलोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में परेड का प्रदर्शन किया गया। परेड के बाद राज्यपाल श्री यादव ने नागरिकों को सम्बोधित किया।
परेड में निरीक्षक श्री सुशील कुमार तपानिया ने आरएएफ., कम्पनी कमाण्डर श्री अजय सिंह ने सीआईएसएफ. उप निरीक्षक श्री यशपाल शर्मा कम्पनी कमाण्डर ने एसएसबी. प्लाटून कमाण्डर छत्तीसगढ़ एसएएफ. श्री नील किशोर अवस्थी, कम्पनी कमाण्डर मध्यप्रदेश एसएएफ. कम्पनी कमाण्डर श्री मुकेश सैनी, श्री अजीत कुमार कुम्हरे ने जिला बल एवं जीआरपी, कम्पनी कमाण्डर श्री विजय सिंह मेहरा हॉक फोर्स, उप निरीक्षक सुश्री सोनिया राजपूत ने एसएएफ, जिला बल, जीआरपी. महिला दल, कम्पनी कमाण्डर श्री राजेश कुमार शर्मा ने होमगार्ड, सहायक जेल अधीक्षक श्री कमलेश राय ने जेल, सेवानिवृत्त मेजर श्री गजराज सिंह ने भूतपूर्व सैनिक, एमवीएम कॉलेज भोपाल के सीनियर अण्डर आफिसर श्री आलोक रघुवंशी ने बालक एनसीसी. आर्मी, एमवीएम कालेज भोपाल के केप्टन श्री शेखर कुमार पटले ने बालक एनसीसी नेवल, एमवीएम कॉलेज के अन्डर आफिसर श्री ऋषभ बघेल ने बालक एनसीसी एयर विंग, एमवीएम कॉलेज भोपाल की सीनियर अन्डर आफिसर कुमारी विशाखा बेन्डिक्ट ने सीनियर डिवीजन एनसीसी. बालिका, न्यू सेंट मेरी स्कूल भोपाल के श्री अंकित गजरे ने स्काउट, सरोजनी नायडू स्कूल की कुमारी शिवानी उमरे ने गाईड, 25 वीं बटालियन स्कूल भोपाल के श्री अभिषेक यादव ने पुलिस स्कूल दल का नेतृत्व किया। दमोह के प्रवीण दीक्षित ने शौर्यार् दल का नेतृत्व किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गत दिनों कच्छ में हुई डीजीपी कान्फ्रेंस में अन्तर्राज्यीय पुलिस समन्वय मजबूत करने के लिये गणतन्त्र दिवस परेड में अन्य प्रदेश का दल शामिल करने के निर्देश दिये थे। इसी के अनुपालन में छत्तीसगढ़ राज्य एसएएफ दल भोपाल में गणंत्र दिवस परेड में शामिल हुआ।
प्लाटून कमाण्डर श्री अजब सिंह के नेतृत्व मे श्वान दल और प्लाटून कमाण्डर श्री छगन लाल के नेतृत्व में अश्वारोही दल ने भाग लिया।
परेड के बाद कोपल हायर सेकेन्डरी स्कूल नेहरु नगर, शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक शाला चूना भट्टी, सेंट जेवियर हायर सेकन्डरी को-एड स्कूल, भेल और स्कालर्स होम पब्लिक स्कूल- अरेरा कॉलोनी के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रदेश घुड़सवारी अकादमी के घुड़सवारों ने भी अपना कौशल दिखाया। इसके बाद काठी लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद 19 विभाग द्वारा विभागीय उपलब्धियों-योजनाओं का संदेश देती आकर्षक झाँकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा, डीजीपी श्री सुरेन्द्र सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
प्रदीप भाटिया