top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्यमंत्री ने किया रतलाम के ग्राम पलसोड़ा में जन-संवाद

मुख्यमंत्री ने किया रतलाम के ग्राम पलसोड़ा में जन-संवाद



 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रतलाम जिले के ग्राम पलसोड़ा में चौपाल में ग्रामीणों से संवाद किया। श्री चौहान को ग्राम के 200 युवाओं ने अपना रक्त देकर तौला। चौहान ने कहा कि आपने जो रक्तदान किया है उसका मैं आपको सर्वांगीण विकास का उपहार दूँगा। उन्होंने कहा कि युवाओं का यह रक्त कई जरूरतमंदों के काम आयेगा और दूसरे लोगों की प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

मुख्यमंत्री ने चौपाल में पलसोड़ा के साथ ग्राम डेलनपुर, पंचेड़, अमलेटा और धोंसवास के ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि उनके गाँव को आदर्श गाँव बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनकी आदर्श गाँव की परिकल्पना है कि हर घर में शौचालय हो, गाँव की नियमित साफ-सफाई हो, सीसी रोड, नालियाँ और गंदे पानी की निकासी के साथ प्रत्येक गरीब के पास अपना घर हो। उन्होंने कहा कि जो गरीब वर्षों से जिस जमीन पर रह रहा है, उसका अधिकार पत्र और घर बनाने के लिये राशि भी सरकार देगी।

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों की माँग पर पलसोड़ा में अगले सत्र से बारहवीं कक्षा शुरू करने और हाई-स्कूल भवन का निर्माण करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्कूल की बाउण्ड्री वाल बनवाई जायेगी और पलसोड़ा से पंचेड़ तक डामरीकृत मार्ग बनाया जायेगा। विद्यार्थियों की माँग पर अमलेटा से धोंसवास तक का मार्ग बनाने की घोषणा की। उन्होंने पेयजल की समस्या निराकरण के निर्देश भी दिये।
मनोज पाठक
 

 

Leave a reply