मुख्यमंत्री चौहान ने शहीद चम्पालाल मालवीय की प्रतिमा का अनावरण किया
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रतलाम के ग्राम घटला में शहीद चम्पालाल मालवीय की प्रतिमा का अनावरण किया। श्री चौहान ने देश की सुरक्षा में तैनात जवानों की शहादत पर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शहीदों की वजह से ही हम चैन की नींद सोते हैं। उनके परिवार को कभी भी अकेला महसूस नहीं होने दिया जायेगा। सरकार उनके परिवारों के लिये सभी इंतजाम करेगी। श्री चौहान ने कहा कि शहीद चंपालाल के परिवार को रतलाम में प्लाट उपलब्ध करवा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले के ग्राम घटला के सीआरपीएफ बटालियन में तैनात चम्पालाल मालवीय 7 जनवरी 2013 को अपने कर्त्तव्य का पालन करते हुए शहीद हो गये थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गाँव घटला को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने आदर्श ग्राम बनाने में सभी ग्रामवासियों से सहयोग की अपेक्षा की। श्री चौहान ने कहा कि शहीद के गाँव में सभी जरूरी कार्य करवाये जायेंगे। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपने घरों में शौचालय बनाने की अपील की। श्री चौहान ने प्रशासन को भी निर्देश दिये कि जिन घरों में शौचालय नहीं है वहाँ पर शासन की योजना से शौचालय बनवाना सुनिश्चित करवायें।
बांगरोद-सेजावता मार्ग का नामकरण शहीद चम्पालाल के नाम पर
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गाँव वालों की माँग पर बांगरोद-सेजावता मार्ग का नामकरण शहीद चम्पालाल के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने मार्ग को पक्का करने और घटला ब्रिज से डीजल शेड तक के डेढ़ किलोमीटर मार्ग को पक्की सड़क बनाने की घोषणा की।
घटला में हाई स्कूल खुलेगा
मुख्यमंत्री ने अमर शहीद चम्पालाल मालवीय के ग्राम घटला में संचालित माध्यमिक विद्यालय का उन्नयन कर अगले सत्र से हाई स्कूल खोले जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहीद की गाँव की बेटियों को अगले सत्र से कक्षा 9वीं की पढ़ाई के लिये निकटस्थ गाँव में नहीं जाना पड़ेगा।
शहीद चम्पालाल मालवीय के परिजन ने मुख्यमंत्री को प्रतीक-चिन्ह भेंट किया।
मनोज पाठक