मुख्यमंत्री ने कन्या छात्रावास की मेस में छात्राओं के साथ किया भोजन
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज रतलाम के शासकीय उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान बिरियाखेड़ी के कन्या छात्रावास में सपत्नीक छात्राओं के साथ भोजन किया। मुख्यमंत्री ने छात्रावास की सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने शैक्षणिक सुविधाओं में क्या बढ़ोतरी की जाए संबंधी सुझाव लिए। मुख्यमंत्री ने छात्रा कु. आरती गामड़ की माँग पर छात्रावास की सीट 50 से 100 करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज गणतंत्र दिवस समारोह के बाद छात्रावास में पहुँचे थे।
मुख्यमंत्री ने छात्राओं को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए पूछा कि पढ़ाई कैसी चल रही है। 12 वीं की छात्राओं से उन्होंने जाना कि 12 वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाली अजा - अजजा की छात्राओं को राज्य शासन द्वारा लेपटॉप के लिए 25 हजार रुपये का चैक दिया जा रहा है, क्या उनको चेक चाहिये या लेपटॉप दिया जाए। छात्राओं ने एक स्वर में जवाब दिया कि उन्हें लेपटॉप ही दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अजा-अजजा वर्ग की छात्राओं को प्रायवेट मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने के लिए आवश्यक फीस का इंतजाम भी सरकार कर रही है। इसी तरह विदेश में पढ़ाई के लिए शासन द्वारा 15 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
छात्राओं ने किए रोचक प्रश्न
मुख्यमंत्री से कई छात्राओं ने रोचक सवाल किए। मुख्यमंत्री कैसे बने के जवाब में उन्होंने कहा कि शुरुआत से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि प्रदेश का मुख्यमंत्री बनूंगा। उन्होंने कहा कि जनता के प्रेम से वे एक बार विधायक और 5 बार सांसद रहे। इसके बाद पार्टी के आदेश पर मुख्यमंत्री बने।
जरूरी नहीं कि सभी छात्राएँ सरकारी नौकरी करें
कक्षा 12 वीं की छात्रा ममता ने ग्रामीण लड़कियों को स्व-रोजगार योजना में दी जाने वाली सब्सिडी को 20 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की माँग की। छात्रा पायल देवड़ा ने माँग की कि प्रत्येक विद्यालय में अंग्रेजी शिक्षा के लिए पृथक सेक्शन की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजी दुनिया में हर कहीं बोली जाती है और विश्व की सम्पर्क भाषा है। इसलिए वर्तमान में उपलब्ध शिक्षकों में से अंग्रेजी ही नहीं विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों की दक्षता बढ़ाने के लिए पृथक से प्रशिक्षण दिया जाएगा। छात्रा अर्चना ने प्रश्न किया कि 'आप कठिन कार्य आसानी से कैसे कर लेते हैं?' मुख्यमंत्री ने उत्तर दिया कि जहाँ चाह वहाँ राह।
आदर्श अभियान के फोल्डर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के सभी अजा-अजजा छात्रावासों को आदर्श रूप देने के लिए तैयार किए गए आदर्श अभियान के फोल्डर का विमोचन भी किया।
मनोज पाठक