top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << इंदौर को बनाया जायेगा ग्लोबल सिटी

इंदौर को बनाया जायेगा ग्लोबल सिटी



लोकसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर में किया विकास कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता से किये गये वादे के अनुसार इंदौर में विकास के कार्य करवाये जायेंगे। इंदौर को ग्लोबल सिटी बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री  चौहान और लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने इंदौर में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर को हेरिटेज, मेट्रो और डिजिटल सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा। राज्य सरकार इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री  चौहान ने राजेन्द्र नगर रेलवे ओव्हर-ब्रिज का नामकरण शहीद प्रतीक पुणताम्बेकर के नाम पर और केशर बाग ब्रिज का नाम स्व. नारायण राव धर्मजी के नाम पर किये जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आने वाले 3-4 साल में इंदौर में 15 हजार करोड़ के काम करवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हर गरीब के पास अपना मकान हो, इस मंशा के साथ मल्टी-स्टोरी भवन बनाकर प्रत्येक आवासहीन को फ्लेट दिये जायेंगे। गरीब व्यक्ति को प्लाट पर ढाई लाख रुपये अनुदान के रूप में दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि गरीबों को छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिये 5000 रुपये तक का ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर दिया जायेगा।

लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक करोड़ 33 लाख लागत के अन्नपूर्णा रोड स्थित दशहरा मैदान की कम्पाउण्ड-वॉल एवं द्वार-निर्माण, 18 करोड़ रुपये लागत के सी.सी. रोड और करीब 10 करोड़ लागत से बनने वाले पार्किंग-स्थल का लोकार्पण किया।

बसों को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 9 अटल सिटी बस को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया। इनमें 3 बस पर उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ की ब्राण्डिंग की गयी है। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत खरीदी गयी 19 जीप को मुख्यमंत्री ने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों को सौंपा। मुख्यमंत्री ने इंदौर नगर निगम की अग्रिम करदाता पुरस्कार योजना में 6 विजेता को पुरस्कार दिये।

इस मौके पर महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक सर्वश्री सुदर्शन गुप्ता, रमेश मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, मनोज पटेल, डॉ. राजेश सोनकर, सुश्री उषा ठाकुर और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी भी मौजूद थे।
मुकेश मोदी

 

Leave a reply