फसल बीमा योजना की जानकारी देने प्रत्येक गाँव में होगी किसान सभा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों को नई फसल बीमा योजना की जानकारी देने के लिये फरवरी माह में प्रत्येक गाँव में किसान सभा होगी। सभा में उन्हें योजना के प्रति जागरूक किया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि वर्ष 2022 तक प्रदेश का कोई भी गरीब आवासहीन नहीं रहेगा। श्री चौहान सीहोर जिले के जावर में अंत्योदय मेले में उपस्थित जन-समूह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के 44 लाख किसान को प्राकृतिक आपदा से प्रभावित होने पर 4600 करोड़ की राशि राहत के रूप में दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3 लाख युवाओं को युवा उद्यमी, युवा स्व-रोजगार और मुद्रा योजना से लाभान्वित किया गया। साढ़े पाँच करोड़ लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। शासकीय अस्पतालों में मुफ्त दवाएँ तथा डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में बुधनी विकासखण्ड खुले में शौच से मुक्त हुआ है। अब पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्ति दिलवानी है। उन्होंने प्रभारी मंत्री से कहा कि ग्रामीण आवास मिशन के पट्टा आवंटन में भ्रष्टाचार करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने जनसमूह को स्वच्छता एवं बेटी बचाओं का संकल्प दिलवाया। उन्होंने जावर में 2 करोड़ 26 लाख की लागत से निर्मित 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया। श्री चौहान ने 46 दिव्यांग को ट्राइसाइकिल वितरित की। श्री चौहान ने आष्टा विकासखण्ड के 97 हजार 978 हितग्राही को विभिन्न हितग्राहीमूलक योजना से लाभान्वित किया। उन्होंने 1095 लाख रुपये के 36 कार्य का लोकार्पण तथा 1566 लाख के 29 कार्य का भूमि-पूजन किया।
अंत्योदय मेला को राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री रामपाल सिंह एवं विधायक श्री रंजीत सिंह गुणवान ने भी संबोधित किया। मेला में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, विधायक श्री सुदेश राय सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
राजेश पाण्डेय