प्रदेश की समृद्धि और शांति के लिये करें कर्त्तव्यों का पालन- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर नागरिकों को बधाई देते हुए विकास की रफ्तार तेज करने, समृद्धि और सुख-शांति के लिये अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि समृद्धि के लिये सरकार और समाज का मिलकर समर्पण भाव से काम करना जरूरी है।
शहीदों और भारत को गणतांत्रिक लोकतंत्र बनाने में योगदान देने वाले महापुरुषों का स्मरण करते हुए श्री चौहान ने कहा कि समाज के हर वर्ग की खुशहाली और विकास राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। संविधान निर्माताओं की भावना के अनुरूप सुराज की स्थापना करने में पूरी ताकत से राज्य सरकार काम कर रही है। आज मध्यप्रदेश देश में सबसे तेज गति से विकास करते राज्यों में शामिल हो गया है।
ए.एस.