मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के निरस्त विज्ञापनों की शुल्क वापसी के लिये आवेदन आमंत्रित
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विगत वर्षों में निरस्त किए गए विज्ञापनों के अभ्यर्थियों से उनके द्वारा शुल्क की वापसी के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क वापसी के लिये 17 फरवरीए 2016 तक आवेदन-पत्र मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय में जमा कराये जा सकते हैं।
अभ्यर्थियों को लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में अपने द्वारा भरे गए आवेदन का शुल्क विवरण तथा अपना बैंक विवरण प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थियों को शुल्क वापसी उनके बैंक खाते में ऑनलाइन जमा की जाएगी। इस संदर्भ में विस्तृत विज्ञप्ति मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.mpscdemo.in तथा www.mppsc.nic.in पर उपलब्ध है । यह जानकारी आगामी 18 जनवरी के रोजगार और निर्माण समाचार-पत्र में भी प्रकाशित की जा रही है।
रवि