भोपाल में तमिलनाडु की सुन्दरता का अहसास और अपनापन
मंत्री गौर द्वारा तमिल एसोसिएशन के पोंगल पर्व आयोजन में
गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा कि भोपाल का बड़ा तालाब, वन-विहार तमिलनाडु के समुद्र तट का अहसास देते हैं। संभावनाओं से भरा यह शहर अपनापन भी देता है। गौर आज भोपाल तमिल एसोसिएशन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे।
गौर ने पोंगल पर्व आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए नई पीढ़ी को संस्कृति से जुड़े रहने के लिए पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को जरूरी बताया। कार्यक्रम को भोपाल तमिल एसोसिएशन के अध्यक्ष एम. राजी एवं महासचिव ए. स्वामी दुरई ने भी संबोधित किया। इस मौके पर एम. सिवि चक्रवर्ती, पी. राजू, श्री जी. सेलवम और रामनाथन शास्त्री मौजूद थे।
महेश दुबे