विदेश में उच्च शिक्षा चयन के लिये अजा के विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित
शेष 33 अभ्यर्थी का होगा चयन
अनुसूचित-जाति के विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चालू वित्त वर्ष में कुल 50 विद्यार्थी को छात्रवृत्ति दी जानी है। इनमें से 13 विद्यार्थी को छात्रवृत्ति दी जा चुकी हैं।
छात्रवृत्ति के लिए शोध उपाधि की छात्रवृत्ति की पात्रता अनुसार आवेदक का स्नातकोत्तर परीक्षा में प्रथम श्रेणी या 60 प्रतिशत अंक के साथ या उसके समतुल्य ग्रेड में उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही संबंधित क्षेत्र में 2 वर्ष का अध्यापन/शोध/व्यवसायिक अनुभव या एम. फिल उपाधि हो। स्नातकोत्तर उपाधि के लिये आवेदक को स्नातक उपाधि में प्रथम श्रेणी अथवा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ या उसके समतुल्य ग्रेड में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदक के लिए यह भी जरूरी है कि उसकी आयु 35 वर्ष से कम हो है। इसमें विशेष प्रकरणों में समिति 10 वर्ष तक आयु सीमा शिथिल कर सकेगी। आवेदक की सभी स्रोत से कुल वार्षिक आय 6 लाख से अधिक नहीं होना चाहिये। न्यूनतम आय वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी। माता-पिता अथवा अभिभावक के एक से अधिक बच्चों को छात्रवृत्ति की पात्रता नहीं होगी। एक अभ्यर्थी को एक ही बार छात्रवृत्ति की पात्रता होगी। पीएचडी और स्नातकोत्तर उपाधि के लिये अवधि 2 वर्ष की है। छात्रवृत्ति की अवधि पाठ्यक्रम अनुसार मान्य की जायेगी।
छात्रवृत्ति केवल उन्हीं विद्यार्थियों को दी जायेगी जो स्नातकोत्तर तथा उच्च-स्तरीय उपाधि के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करता चाहते हैं। इनमें जो विषय या पाठ्यक्रम हैं वे इस प्रकार है :- इंजीनियरिंग, प्योर साइंस एवं एप्लाइड साइंस, एग्रीकल्चर साइंस, मेडिकल, मेनेजमेंट, इंटरनेशनल कॉमर्स एवं एकाउंटिंग फायनेंस, फॉरेस्ट्री एवं नेचुरल साइंसेस और विधि।
आवेदन-पत्र विभागीय वेबसाइट scdevelopmentmp.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन 15 फरवरी तक स्वयं या रजिस्टर्ड डाक से कार्यालय आयुक्त, अनुसूचित-जाति विकास, राजीव गांधी भवन, श्यामला हिल्स, भोपाल में जमा किया जा सकता है।
आनंद मोहन गुप्त