top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << एम.पी. पीएससी के निरस्त विज्ञापनों की शुल्क वापसी 17 फरवरी तक

एम.पी. पीएससी के निरस्त विज्ञापनों की शुल्क वापसी 17 फरवरी तक



 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विगत वर्षों में निरस्त किये गये विज्ञापनों के अभ्यर्थियों से उनके द्वारा जमा शुल्क की वापसी के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन-पत्र 17 फरवरी तक आयोग कार्यालय में जमा करवाये जा सकते हैं।

अभ्यर्थी आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में ब्यौरा भरकर आवेदन का शुल्क और बैंक विवरण दे सकते हैं। अभ्यर्थियों को शुल्क वापसी उनके बैंक खाते में ऑनलाइन की जायेगी। अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट www.mppscdemo.in, www.mppsc.nic.in और www.mppsc.com के अलावा 18 जनवरी के रोजगार और निर्माण समाचार-पत्र के अंक से प्राप्त की जा सकती है।
दुर्गेश रायकवार

Leave a reply