top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << गांधीसागर का सर्किट हाउस रिसोर्ट के रूप में बदलेगा

गांधीसागर का सर्किट हाउस रिसोर्ट के रूप में बदलेगा



गरोठ- गांधीसागर में छह माह में पर्यटन विकास का काम शुरू हो जाएगा। सबसे पहले जल संसाधन विभाग के सेक्टर एक स्थित सर्किट हाउस को रिसोर्ट बनाएंगे। एस्टीमेट तैयार है। इस पर करीब 17 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। पर्यटन विकास की संभावना तलाशने आए मुख्य सचिव अंटोनी डिसा गुरुवार सुबह 11.45 से दोपहर 2 बजे तक रुके।

पर्यटन विकास निगम प्रबंध संचालक हरिरंजन राव और कलेक्टर स्वतंत्रकुमार सिंह ने बताया सर्किट हाउस को पर्यटन गतिविधियों के विकास तथा पर्यटकाें के लिए रिसोर्ट के रूप में विकसित का प्लान है। उज्जैन कमिश्नर डाॅ. रवींद्रकुमार पस्तौर, इंदौर कमिश्नर संजय दुबे, एसपी मनोज शर्मा, मप्र पर्यटन विकास निगम चीफ मैनेजर (प्लानिंग) मुकेश कपूर सहित अन्य अधिकारी थे।

ये होगा रिसोर्ट में

गांधीसागर के विश्रामगृह में बनाए जाने वाले रिसोर्ट में 20 कॉटेज, खुला एम्फिथियेटर, सुविधा केंद्र, प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र (स्पा), नैचर वॉक (सफारी), ट्री हाउस, व्यू पाइंट, बोट क्लब एवं जल खेल गतिविधियां, एडवेंचर जोन के अलावा स्टाफ क्वार्टर्स का निर्माण, एप्रोच रोड निर्माण भी प्रस्तावित किया है। रिसोर्ट के मुख्य भवन में एक-एक रिसेप्शन कक्ष, प्रशासनिक ब्लॉक, कॉन्फ्रेंस हॉल, रेस्टोरेंट, जिम, इंडोर गेम्स हॉल, लाइब्रेरी के अलावा एक इंटरप्रटेशन हॉल भी रहेगा।

 

Leave a reply