मुख्यमंत्री चौहान ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की है।
चौहान ने अपने संदेश में कहा है कि मकर संक्रांति का पर्व हमें सिखाता है कि जिस तरह सूर्यदेव मकर संक्रांति के दिन से अपने प्रकाश को बढ़ाना प्रारंभ करते हैं। उसी तरह हमें भी अपने भ्रम के अंधकार को दूर कर अपने अंदर शुद्धता, ज्ञान और बुद्धिमत्ता को निरंतर प्रखर करना चाहिये। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें जीवन में मिठास घोलने और भाईचारे की परंपरा को मजबूत बनाने की प्रेरणा देता है।
अजय वर्मा