राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य की सुनवाई
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुषमा साहू ने महिलाओं से संबंधित पारिवारिक विवाद, दहेज-हत्या, कार्य-स्थल प्रताड़ना एवं घरेलू हिंसा से संबंधित प्रकरण की सुनवाई की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरेरा हिल्स भोपाल में श्रीमती साहू ने शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुषमा साहू ने सुल्तानिया जनाना चिकित्सालय का भी निरीक्षण कर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजन से अस्पताल व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस संबंध में उन्होंने चिकित्सालय प्रबंधन को भी जरूरी निर्देश दिये।
बिन्दु सुनील