राजस्व मंत्री रामपाल सिंह बरमान और उदयपुरा जायेंगे
राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री रामपाल सिंह 14 जनवरी को बेगमगंज तहसील के झिरिया में लोक कल्याण शिविर में शामिल होंगे। श्री सिंह बेगमगंज नगरपालिका परिषद् द्वारा आयोजित लोक कल्याण शिविर में भी भाग लेंगे। राजस्व मंत्री बेगमगंज से बरमान पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे बरमान से उदयपुरा जायेंगे। श्री सिंह 15 जनवरी को उदयपुरा से बोरास जायेंगे वहाँ सिंगनाथ ग्राम मोहड़कलां में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद केतीधान और श्री सिद्धेश्वर धाम मवई-कजेला के कार्यक्रम में भाग लेकर भोपाल लौट आयेंगे।
आर.एस.मीणा