मैहर विधानसभा उप चुनाव की घोषणा
मतदान 13 एवं मतगणना 16 फरवरी को
भारत निर्वाचन आयोग ने आज सतना जिले के 65-मैहर विधानसभा उप चुनाव की घोषणा की। मैहर विधानसभा के उप चुनाव के लिये 13 फरवरी को मतदान और 16 फरवरी को मतगणना होगी। उप चुनाव की घोषणा के साथ ही सतना जिले/निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है।
घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 20 जनवरी को उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन-पत्र जमा करवाने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। नामांकन-पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 27 जनवरी निर्धारित है। नामांकन-पत्रों की जाँच का कार्य 28 जनवरी को होगा तथा 30 जनवरी तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। निर्वाचन संबंधी सभी प्रक्रिया 18 फरवरी तक पूरी कर ली जायेगी।
प्रलय श्रीवास्तव