top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मंत्री गौर सूर्य नमस्कार में शामिल हुए

मंत्री गौर सूर्य नमस्कार में शामिल हुए



 गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि योग करने से चैतन्य, प्रसन्न और स्वस्थ रहते है। उन्होंने नियमित योग करने को कहा। गौर  बरखेड़ा भेल क्षेत्र के महात्मा गाँधी स्कूल में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए।

गौर ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द की 153 वीं जयंती पर हम संकल्प ले कि नियमित योग से स्वयं को स्वस्थ,प्रसन्न और चैतन्य रखेंगे। उन्होंने प्राचीन भारत में आश्रम व्यवस्था में योग प्रशिक्षण का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवत गीता स्वस्थ चैतन्य, प्रसन्न और कार्यशील रहने का मार्ग बताती है। प्राचार्य डॉ. पुष्पा शर्मा और एम आई सी श्री केवल मिश्रा मौजूद थे।
महेश दुबे

 

Leave a reply