किसानों को 3706 करोड़ की राहत राशि वितरित
28 जिले में 100 प्रतिशत राशि वितरित
प्रदेश में पिछले वर्ष अल्प वर्षा से हुई फसल हानि पर राज्य शासन द्वारा किसानों को अब तक 3706 करोड़ 85 लाख 59 हजार रुपये की राहत राशि वितरित कर दी गयी है। किसानों को राहत के लिये राज्य शासन द्वारा 3550 करोड़ 66 लाख 97 हजार की राशि आवंटित की गयी है। अभी तक वितरित राशि इस राशि का 96 प्रतिशत है।
उल्लेखनीय है कि 28 जिले में 100 प्रतिशत राशि वितरित की जा चुकी है। जिन जिलों में 100 प्रतिशत राशि वितरित की गयी है, उनमें बड़वानी, भोपाल, छिन्दवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, डिण्डोरी, जबलपुर, झाबुआ, मण्डला, नीमच, पन्ना, रायसेन, रतलाम, रीवा, सागर, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, शिवपुरी, श्योपुर, सीधी, टीकमगढ़, अनूपपुर, बुरहानपुर, अलीराजपुर और खरगोन हैं।
इसके साथ ही बालाघाट जिले में 98, बैतूल में 94, भिण्ड में 87, छतरपुर में 97, गुना में 79, हरदा में 97, कटनी में 99, खण्डवा में 98, मुरैना में 95, राजगढ़ में 74, सतना में 95, उज्जैन में 70, उमरिया में 99, विदिशा में 90, अशोकनगर में 89, सिंगरौली में 99, आगर-मालवा में 99, होशंगाबाद में 99 और नरसिंहपुर जिले में 96 प्रतिशत राहत राशि वितरित की गयी है।
आर.एस. मीणा