top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्यमंत्री चौहान द्वारा मंत्रियों, सांसदों, विधायकों से सूर्य नमस्कार में शामिल होने की अपील

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा मंत्रियों, सांसदों, विधायकों से सूर्य नमस्कार में शामिल होने की अपील


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के मंत्रीगण, सांसदों और विधायकों से सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल होने की अपील की है। कार्यक्रम 12 जनवरी को प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 11 बजे होगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रीगण, सांसदों और विधायको को पत्र लिखते हुए अपने-अपने क्षेत्र की किसी एक शैक्षणिक संस्था में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल होने का अनुरोध किया है। इससे विद्यार्थियों और अभिभावकों का उत्साहवर्धन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये प्रदेश में विद्यालयीन योग शिक्षा प्रारंभ की जा रही है। सूर्य नमस्कार भारतीय योग परम्परा का एक अभिन्न अंग है, यह गतिविधि हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है।

सूर्य नमस्कार के सर्वमान्य महत्व को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस-12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा स्वामी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रेरणादायी शैक्षिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाता है।

चौधरी

Leave a reply