प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर मंत्री और जन-प्रतिनिधियों ने दिखलायी हरी-झण्डी
वाहन प्रदूषण जागरूकता रैली
वाहन प्रदूषण से पर्यावरण को होने वाली क्षति के बारे में आम जनता को जानकारी देने के लिये परिवहन विभाग की जागरूकता रैली एवं मिनी मेराथन दौड़ में प्रदेश के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली विभिन्न विभाग, स्वयंसेवी संस्था और नागरिकों के सहयोग से जिला मुख्यालयों पर सुबह 8 बजे से निकली। रैली का शुभारंभ मंत्री और जन-प्रतिनिधियों द्वारा हरी-झण्डी दिखलाकर किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के लिये नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस योजना का शुभारंभ भी किया गया।
वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने रायसेन में स्वच्छता का संदेश देकर प्रदूषण नियंत्रण का संकल्प दिलवाया। डॉ. शेजवार ने पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने 15 महिला को ड्रायविंग लायसेंस देकर योजना की शुरूआत की। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी देवास में पर्यावरण जागरूकता रैली को हरी-झण्डी दिखा कर स्वयं भी रैली में शामिल हुए।
सिंगरौली में सांसद श्रीमती रीति पाठक और बैतूल में सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे ने मिनी मेराथन रैली का शुभारंभ किया।
शहडोल में अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मरावी, राजगढ़ में विधायक अमर सिंह यादव, विदिशा में विधायक कल्याण सिंह कुशवाह, शिवपुरी में विधायक प्रहलाद भारती, मुरैना में विधायक रुस्तम सिंह, भिण्ड में विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, अशोकनगर में विधायक गोपीलाल जाटव, नरसिंहपुर में विधायक जालम सिंह पटेल, नीमच में विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, सागर में विधायक शैलेन्द्र जैन, अनूपपुर में विधायक मनोज अग्रवाल, उमरिया में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कंचन खट्टर, बड़वानी में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कोकिला पटेल ने जन-जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। टीकमगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष पर्वतलाल अहिरवार ने पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प दिलवाया। आगर-मालवा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलाबाई गोहाटिया ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिये जन-जागरूकता अभियान के लिये मिनी मेराथन रैली का हरी-झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। विधायक गोपाल परमार और मुरलीधर पाटीदार भी रैली में शामिल हुए। मंदसौर में कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने रैली का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान शिवपुरी में पौधों का वितरण भी किया गया। भिण्ड में यातायात रथ और जाँच प्रदूषण वेन को हरी-झण्डी दिखलायी गयी। अशोकनगर में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी।
दुर्गेश रायकवार