top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मंत्री श्री गौर ने 10वीं दृष्टि-बाधित चेलेन्ज कार रैली रवाना की

मंत्री श्री गौर ने 10वीं दृष्टि-बाधित चेलेन्ज कार रैली रवाना की



गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने आज सुबह बोर्ड ऑफिस चौराहा के पास 10 वीं दृष्टि बाधित चेलेन्ज कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री गौर ने कार रैली के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे दृष्टि-बाधित में आत्म विश्वास बढे़गा।
महेश दुबे

 

Leave a reply