मुख्यमंत्री चौहान ने मैहर में किया संत रविदास के प्रस्तावित मंदिर का शिलान्यास
वाराणसी की संत रविदास जन्म-स्थली होगी शामिल मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना जिले के मैहर में माँ शारदा पहाड़ी के नीचे अरकण्डी शारदा धाम के पास संत शिरोमणि रविदास के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया। मंदिर करीब एक करोड़ की लागत से बनेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में संत रविदास की वाराणसी स्थित जन्म-स्थली को शामिल किया जायेगा। इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री लाल सिंह आर्य और सांसद गणेश सिंह मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संत रविदास के जन्म-दिवस 22 फरवरी को मैहर में संत रविदास महाकुम्भ भी होगा। उन्होंने कहा कि उज्जैन में पवित्र नदी क्षिप्रा के किनारे संत रविदास महाकुम्भ का आरंभ राज्य सरकार के विशेष प्रयास और सहयोग से हुआ है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैहर में संत रविदास के भव्य मंदिर निर्माण के साथ भक्तों के रुकने और भोजन आदि के इंतजाम किये जायेंगे। सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जन्म-स्थल महू में भव्य स्मारक बनकर तैयार है। राज्य सरकार ने हर साल अम्बेडकर महाकुम्भ आयोजित करने की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दलित समाज के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले व्यक्ति और परिवार, जिनके पास आवासीय भूमि नहीं है, को आवासीय भूमि के पट्टे दिये जायेंगे। पट्टा देने के बाद उनके पक्के मकान बनाने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को बच्चों की शिक्षा, उच्च शिक्षा पर ध्यान देना चाहिये। सरकार कई योजना के माध्यम से इसके लिये प्रयास कर रही है, जिससे रोजगार के अवसर उपलब्ध हों। शुरू में मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन भी किया।
दुर्गेश रायकवार