भोपाल केन्द्रीय जेल में आर्थर रोड जेल जैसी सुरक्षा रहेगी-मंत्री गौर
मंत्री गौर द्वारा मुंबई में आर्थर रोड जेल का निरीक्षण
गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि प्रदेश की जेलों में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। हार्ड कोर क्रिमिनल को निरुद्ध रखने के लिये आर्थर रोड जेल मुम्बई की तरह केन्द्रीय जेल को बनायेंगे। शुरूआत भोपाल केन्द्रीय जेल से की जायेगी। श्री गौर आज मुम्बई में आर्थर रोड जेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे थे।
गौर ने कहा कि आर्थर रोड जेल में हार्डकोर आतंकवादी और दुर्दान्त अपराधियों को निरुद्ध रखने 'अण्डा सेल' और हाई सिक्यूरिटी सेल हैं। इस तरह की सुरक्षित सेल प्रदेश की केन्द्रीय जेल में भी बनाने पर विचार किया जायेगा। पूर्व भोपाल महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, जेल अधीक्षक श्री बी.एम. भोंसले, डीआईजी महाराष्ट्र जेल डॉ. एस.एस. सालुंके, प्रदेश के ए.डी.जी. जेल श्री सुशोभन बनर्जी मौजूद थे।
महेश दुबे