top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नये साल में तीन खेल अकादमी की सौगात

नये साल में तीन खेल अकादमी की सौगात



खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने माना मुख्यमंत्री का आभार
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रदेश में तीन अकादमी की स्वीकृति के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना है। उन्होंने कहा कि नया साल प्रदेश के खिलाड़ियों के लिये बड़ी सौगात लेकर आया है। एथलेटिक्स, फुटबाल तथा एक्वाटिक एवं ट्रायथलान अकादमी के शुरू होने से खिलाड़ियों को भविष्य में उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण तथा डे-बोर्डिंग की सुविधा भी मिलेगी।

एथलेटिक्स अकादमी

खेल मंत्री ने कहा कि भोपाल में एथलेटिक्स अकादमी शुरू करने का मुख्य कारण है कि तात्या टोपे खेल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय-स्तर का एथलेटिक्स ट्रेक उपलब्ध है। इसी अधोसंरचना का बेहतर तथा अधिकाधिक उपयोग हो सकेगा। एथलेटिक्स अकादमी में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ आवास, पूरक आहार, स्पोर्टस किट, कॉम्पीटिशन एक्सपोजर, मेडिकल एवं इंश्योरेंस, शैक्षणिक व्यय आदि की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध होगी। इसकी अनुमानित लागत 532.74 लाख रुपये होगी।

एक्वाटिक एवं ट्रायथलान अकादमी

श्रीमती सिंधिया ने बताया कि प्रदेश में एक्वाटिक एवं ट्रायथलान अकादमी से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत बालक-बालिकाओं को तैराकी का आधुनिक पद्धति से प्रशिक्षण दिया जाना है। यह अकादमी होशंगाबाद के नर्मदा एजुकेशन कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन में स्थापित की जा रही है। एक्वाटिक एवं ट्रायथलान अकादमी में वर्ष 2015-16 में 50 खिलाड़ी तथा वर्ष 2016-17 में 75 खिलाड़ी को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य है। इस पर लगभग 482.45 लाख का व्यय अनुमानित है।

फुटबाल डे-बोर्डिंग अकादमी

खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने बताया कि प्रदेश में फुटबाल के अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। उन्हें इस खेल का आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षण देना अति आवश्यक है। महू के केन्टोनमेंट बोर्ड में 10.20 एकड़ भूमि पर निर्मित स्टेडियम में 40 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
बिन्दु सुनील

 

Leave a reply