नई दिल्ली में गणतंत्र परेड के लिये चयनित विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा मंत्री से भेंट
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता से गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में शामिल होने जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने भेंट की। इस 14 सदस्यीय दल में 8 मध्यप्रदेश और 6 विद्यार्थी छत्तीसगढ़ के हैं। श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों को ट्रेक-सूट वितरित किये।
श्री गुप्ता ने कहा कि अनुशासित रहकर परेड करें तथा प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जब परेड में भाग लेने के बाद लौटेंगे तो उनको सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह भोपाल के महाविद्यालय में होगा। श्री गुप्ता ने इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्राप्त श्री अतुल सिंह राजावत और कम्बोडिया में शिविर में भाग लेकर लौटे श्री इन्द्रप्रताप सिंह को भी सम्मानित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के दल में मध्यप्रदेश की कु. पूनम रहांगडाले, कु. श्रेया त्रिपाठी, कु. पूनम रहांगडाले, कु. श्रेया त्रिपाठी, नवाहत हसन, मेहरान जाफरी, प्रफुल्ल दुबे, अजय पटेल, मोनू गोस्वामी और मोहित विश्वकर्मा शामिल हैं। दल में छत्तीसगढ़ की कु. नन्दिनी धुर्वे, कु. रोसलीन एक्का, कु. रिन्की सहारे, धनेश्वर प्रसाद, सुमित साहू तथा दुर्जन सिंह सम्मिलित हैं।
राजेश पाण्डेय