एक माह का विशेष पेंशन शिविर 15 दिसम्बर से
संभागीय पेंशन कार्यालय भोपाल में 15 दिसम्बर से 15 जनवरी एक माह का विशेष पेंशन शिविर होने जा रहा है। इसमें सामान्य कारणों से लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
सभी कार्यालय प्रमुख और विभागाध्यक्ष से कहा गया है कि सेवानिवृत्त हो चुके सभी शासकीय सेवक के पेंशन प्रकरण जिनमें सामान्य कारण से आपत्तियाँ या विसंगतियों का निराकरण होना है, उनका निराकरण इस अवधि में करवाया जाये। राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी 6 माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों में सभी आवश्यक प्रतिपूर्ति कर पेंशन कार्यालय में अग्रिम रूप से जमा करवाये जायें। विशेष शिविर का उद्देश्य सेवानिवृत्त शासकीय सेवक के पेंशन प्रकरण किसी भी स्तर से लंबित नहीं रहें।
दुर्गेश रायकवार