top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नि:शक्तजन का हौसला दिखाती चित्र प्रदर्शनी

नि:शक्तजन का हौसला दिखाती चित्र प्रदर्शनी


मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया शुभारंभ
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज ' नि:शक्तजन की दिनचर्या ' विषय पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। छायाचित्रकार श्री शरद श्रीवास्तव द्वारा निकाले गये इन 101 चित्र में नि:शक्त लोगों की दिनचर्या को दर्शाया गया है। चित्रों में दिखाया गया है कि मजबूत हौसले से किस तरह नि:शक्त होने की कठिनाई से जूझते हुए जिंदगी को आसान बनाया जा सकता है।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि इस प्रदर्शनी का आयोजन प्रशंसनीय है। चित्रों में नि:शक्तजन की उन भावनाओं को उकेरा गया है जिनके बारे में प्राय: आमजन अवगत नहीं होते। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में नि:शक्तजन को शासकीय सेवाओं में आरक्षण सहित अनेक सुविधाएँ दी जा रही हैं। विभिन्न तरह की नि:शक्तता के निवारण के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण और उपचार संबंधी आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया है। इसका लाभ जरूरतमद नि:शक्तजन को दिलवाने के लिए सामाजिक न्याय विभाग और स्वैच्छिक संगठन सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर अपने नि:शक्त भाई-बहन के प्रति सहानुभूति से कहीं ज्यादा सहयोगी रुख अपनाये यह आवश्यक है।

चित्र प्रदर्शनी के शुभारंभ पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. मनोज माथुर, प्रभारी संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय, भोपाल श्री देवेश मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंत्री डॉ. मिश्रा ने सृजनधर्मी श्री राजाराम पाल और श्री प्रकाश वाधवानी का उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान किया।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम में मौजूद विद्याथीं और नि:शक्त लोगों से बातचीत की और उनके साथ समय भी बिताया। संचालन डॉ. रमेश श्रीवास्तव ने किया। नि:शक्तजन को श्रीमती दीप्ति पटवा ने सांकेतिक भाषा में कार्यक्रम का ब्यौरा दिया।
अशोक मनवानी

Leave a reply