top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << युवा पत्रकारों का सम्मान करेगी एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन

युवा पत्रकारों का सम्मान करेगी एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन


   भोपाल। एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की कोर कमेटी की बैठक प्रांतीय कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वानुमति निर्णय लिया गया कि एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यशाला एवं सम्मेलन एवं सम्मान समारोह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिसंबर 2015 के द्वितीय सप्ताह में आयोजित किया जाए। मुख्य अतिथि के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री सीतासरन शर्मा को आमंत्रित किया जाये।

                एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की भोपाल संभाग इकाई के अध्यक्ष आलोक सिंघई ने बताया कि कोर कमेटी ने निर्णय लिया है कि कार्यशाला में ‘‘आज की पत्रकारिता’’ विषय पर विचार व्यक्त करने के लिए प्रदेश के जाने-माने पत्रकारों को आमंत्रित किया जाये। बैठक में यह भी तय किया गया है कि प्रदेश के प्रथम पीढ़ी के अग्रगण्य पत्रकार स्व. सर्वश्री रामनारायण शास्त्री, श्री युगल बिहारी अग्निहोत्री, श्री त्रिभुवन यादव, श्री के.पी.नारायण, श्री श्याम सुन्दर व्यौहार की मूल्य आधारित पत्रकारिता को अक्षुग्ण रखने इनके नाम से प्रदेश के ध्येय निष्ठ युवा पत्रकारों के उनकी पत्रकारिता की सेवाओं को सम्मानित किया जायेगा। यह सम्मान प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान एवं श्री सीताशरण शर्मा मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति में प्रदान किये जायेंगे।

                इस हेतु प्रदेश के युवा पत्रकार 1 जनवरी 2015 से 1 नवंबर 2015 तक प्रकाशित आलेख अथवा खोजपूर्ण समाचार की कम से कम बीस कतरनें साथ ही किन संवाद माध्यमों में प्रकाशित हुये उनके नाम एवं प्रकाशन दिनांक एवं स्वयं का फोटो, बायोडाटा अवश्य संलग्न करके एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन कार्यालय एफ-88/19, सेकेण्ड स्टॉप, तुलसी नगर भोपाल के पते पर 25 नवंबर 2015 तक भेंज सकते है। पुरुस्कार चयनित पत्रकारों को यूनियन के प्रांतीय सम्मेलन में सम्मानित किया जायेगा। जिसमें चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

                चयन समिति के सदस्य सर्वश्री महेश श्रीवास्तव, श्री ओम प्रकाश जी मेहता, श्री श्रवण गर्ग, श्री सनत जैन, श्री रमेश शर्मा, श्री भरतचंद नायक, श्री शिव चौबे, श्री अनुपम राजन आयुक्त जनसंपर्क हैं, वहीं समन्वयक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री राधावल्लभ शारदा हैं।

                इसके अलावा उक्त सम्मेलन में संगठन में उत्तम कार्य करने वाली जिला इकाईयों के अध्यक्षों एवं सचिवों को भी कुशल संगठक श्रद्धेय श्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस सम्मान से भी सम्मानित किया जायेगा।

Leave a reply