होली और जुमे की नमाज से पहले ड्रोन से निगरानी
शुक्रवार को होली और जुमे की नमाज होने से पहले पुलिस ने सौहार्द बनाए रखने के लिए तैयारी कर ली हैं। उज्जैन पुलिस ने पहले शहर के विभिन्न इलाकों से फ्लैग मार्च निकाला। इसके बाद महाकाल थाना क्षेत्र के बेगमबाग, तोपखाना केडी गेट महाकाल चौराहा सहित अन्य इलाकों में पुलिस ने ड्रोन से निगरानी कर छतों की तलाशी ली।
दरअसल 19 मार्च को महाकाल मंदिर की गेर भी निकलेगी। इसको देखते हुए घरो की तलाशी ले जा रही है। साथ ही शुक्रवार को धुलेंडी वाले दिन जुमे की नमाज भी होगी। इस कारण से विशेष सावधानी बरती जा रही है। हिन्दू और मुस्लिम समाज के त्योहार एक ही दिन होने से प्रशासन कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहता है।