वार्ड क्रमांक 36 अंतर्गत 90 लाख से अधिक के विभिन्न कार्यों का निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण
उज्जैन- वार्ड क्रमांक 36 अंतर्गत क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी के अथक प्रयासों से क्षेत्र के नागरिकों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड में 75 लाख रुपए की लागत से विभिन्न मार्गाे पर सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य एवं नाला निर्माण कार्य कराया जाना है जिसका भूमि पूजन निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा किया गया साथ ही 16 लाख रुपए की लागत उद्यान में लगाई गई नवीन डेकोरेटिव हेरिटेज पोल्स एवं लाइट का लोकार्पण किया गया। एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी द्वारा बताया गया कि वार्ड क्रमांक 36 अंतर्गत भूमि पूजन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण के तहत लोकमान्य तिलक बगीचे के पास विवेकानंद कॉलोनी डी सेक्टर तथा अणु परिसर की गलियों में 08 लाख रुपए की लागत से डामरीकरण कार्य, विवेकानंद कॉलोनी से विष्णुपुरा तक 12 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण, आदित्य नगर से अणु परिसर तक 07 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 36 अंतर्गत लौटी स्कूल के पीछे 22 लाख रुपए की निगम मद की राशि से नाला निर्माण, विवेकानंद कॉलोनी स्थित पार्षद जी के निवास के सामने 02 लाख की लागत से सीमेंट कंक्रीट कोटिंग एवं चौंबर निर्माण कार्य, डी सेक्टर में 25 लाख रुपए की लागत की विशेष निधि से सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन तथा लोकमान्य तिलक उद्यान में 16 लाख रुपए की लागत से उद्यान में लगाई गई नवीन डेकोरेटिव हेरिटेज पोल्स एवं लाइट का लोकार्पण किया गया। इस दौरान जोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, श्री सुरेंद्र मेहर, नगर उपाध्यक्ष श्री मुकेश यादव, श्री आनंद खींची, सर्वश्री दीपक सोलंकी, श्री घनश्याम राठौर, श्री राजकुमार बंसीवाल, पार्षद प्रतिनिधि श्री गोपाल बलवानी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे