top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त श्री गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को सिंहस्थ 2028 की संभाग स्तरीय गठित समिति की बैठक का आयोजन किया गया

संभागायुक्त श्री गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को सिंहस्थ 2028 की संभाग स्तरीय गठित समिति की बैठक का आयोजन किया गया


उज्जैन- सिंहस्थ 2028 अंतर्गत आवश्यक अधोसंरचना की कार्य योजना तैयार करने, विकास कार्यों के क्रियान्वयन की समीक्षा करने एवं मंत्रि-परिषद् समिति द्वारा लिये गये निर्णयों का पालन सुनिश्चित करने संभाग स्तरीय गठित समिति की बैठक संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार, 13 मार्च को दोपहर 02:00 बजे से उज्जैन कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में एजेण्डा अनुसार स्वीकृत कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। 24 माह व अधिक की समयावधि में पूर्ण होने वाले प्रोजेक्ट, जिनकी स्वीकृति होना शेष है उन सभी कार्यों पर समिति की अनुशंसा कर नई परियोजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में श्री गुप्ता ने सिंहस्थ संबंधित सभी कार्यों को सर्वाधिक प्राथमिकता एवं गंभीरता से करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री गुप्ता ने सभी अधोसंरचना विकास कार्यों में कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं कार्य मापदंडों अनुसार करने के निर्देश दिए। बैठक में 2 वर्ष के अंदर पूर्ण होने वाले सिंहस्थ के लिए आवश्यक कार्यों पर चर्चा कर अनुशंसा की गई। बैठक में देवास में चापड़ा नेवरी मार्ग निर्माण पर चर्चा कर अनुशंसा कि गई। साथ ही राजोदा जेल चौराहे पर यातायात सुगमता के लिए ओवर ब्रिज बनाने पर भी सहमति प्रदान कि गई। क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए मेंढकी व रूरल क्षेत्र में दो एसटीपी पर भी सहमति दी गई। शाजापुर जिले के मक्सी रेल्वे स्टेशन के उन्नयन, मक्सी रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण। आगर-मालवा जिले में बाबा बैजनाथ मंदिर से हाई-वे तक 800 मीटर मार्ग के चौड़ीकरण आदि पर चर्चा कर अनुशंसा की गई। बैठक में उज्जैन जिले में स्वच्छता सम्बन्धी कार्य के लिए सॉलिड वेस्ट प्रबंधन के लिए बायोरमेडिएशन प्लांट का निर्माण, मार्ग चौड़ीकरण के विस्थापितों के लिए कलेक्टर कार्यालय  में नवीन मद की स्थापना आदि कार्यों पर चर्चा कर अनुशंसा की गई। बैठक में उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह भौतिक रूप से , उज्जैन संभाग के अन्य  जिलों व खंडवा के कलेक्टर वर्चूअली उपस्थित रहे और सिंहस्थ 2028 के विकास कार्यों संबंधित कार्यों की आवश्यक जानकारी दी।

Leave a reply