स्व सहायता समूह सदस्यों के माध्यम से महिला फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड का गठन
उज्जैन- मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत श्रीमति जयति सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूह की महिलाओ द्वारा किसान उत्पादक कंपनी विकासखंड तराना में हरसिद्धि महिला फार्मर प्रोडूयसर कंपनी लिमिटेड एवं विकासखंड उज्जैन में सुगमता महिला फार्मर प्रोडूयसर कंपनी लिमिटेड का गठन कर कार्य प्रारंभ किया गया। श्रीमति जयति सिंह ने कंपनी में जुड़े स्व-सहायता समूह सदस्यों को व्यवसाय के माध्यम से नए आयाम स्थापित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।श्रीमति जयति सिंह ने मार्गदर्शन देते हुए स्व-सहायता समूह में जो महिला किसान हैं, उन सब को अधिक से अधिक कंपनी में जुड़ने के लिए कहा गया। श्रीमति सिंह ने बताया की जिले की दोनों कंपनी का गठन माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वकांशी योजना 10000 FPO अंतर्गत किया गया हैं, जिसमे भारत सरकार के माध्यम से कंपनी के संचालन के लिए 3 वर्ष के लिए सहायता राशि प्रदान की जाएगी जिससे कंपनी के बिज़नेस करने में स्व सहायता समूह सदस्यों को मदद मिलेगी।