top header advertisement
Home - उज्जैन << परियानी उज्जैन क्रेडाई के अध्यक्ष बने

परियानी उज्जैन क्रेडाई के अध्यक्ष बने


कंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) के उज्जैन चैप्टर की बैठक मंगलवार को इंदौर रोड स्थित एक होटल में हुई। इसमें सर्वसम्मति से कॉलोनाइजर महेश परियानी को उज्जैन क्रेडाई का अध्यक्ष चुना गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष परियानी ने बताया कि क्रेडाई प्राइवेट रियल एस्टेट डेवलपर्स संस्था में राष्ट्रीय स्तर पर करीब 12,000 सदस्य हैं। रियल एस्टेट एंड हाउसिंग सेक्टर में आ रही कठिनाइयों को शासन से अवगत

कराया जाकर उनका समाधान करवाने के प्रयास किए जाते हैं। क्रेडाई की बैठक में मुख्य अतिथि इंदौर क्रेडाई के अतुल झंवर, भरत जैन सचिव मप्र क्रेडाई की मौजूदगी में चुनाव हुए। इसमें सर्वसम्मति से परयानी को उज्जैन क्रेडाई का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में उज्जैन रियल एस्टेट एवं हाउसिंग सेक्टर के मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में उज्जैन क्रेडाई के महेश कानड़ी, अनिल लिग्गा, संजय बाफना, अमित कवड़िया, विजय जैन, मुन्ना सोगानी, आबिद मीर, अजय रोहरा, अलका केसरिया, अंशुल गिरिया, अर्जुन कानड़ी, दिलीप परियानी आदि उपस्थित थे।

Leave a reply