जिले की 74 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के निष्पादन के लिए ई टेंडर कम ऑक्शन हेतु 13 मार्च तक ओनलाईन टेंडर जमा किए जा सकेंगे
उज्जैन- सहायक आबकारी आयुक्त के द्वारा जानकारी दी गई की जिले की 74 कम्पोजिट मदिरा दुकानो के निष्पादन के लिए ई टेंडर कम ऑक्शन हेतु 13 मार्च को प्रात: 10 बजें तक ओनलाईन टेंडर जमा किए जा सकेंगे। इस संबंध में अधीक जानकारी एनआईसी के पोर्टल (https://mptenders.gov.in) एवं सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय से किसी भी दिवस (अवकाश कें दिनो सहीत) कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती हैं।