top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनीक संकुल भवन के सभा कक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। उज्जैन निवासी निर्मला बाई ने आवेदन दिया कि विगत माह उनके पति का निधन हो गया है। वर्तमान में उन्हें जीवन यापन करने में आर्थिक कठिनाई हो रही है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि उन्हें आर्थ‍िक सहायता प्रदान की जाए। इस पर कलेक्टर कार्यालय की राहत शाखा को आवेदन कि जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। खाचरौद के ग्राम सनासला निवासी ठाकरसिंह ने आवेदन दिया कि ग्राम पंचायत के द्वारा उन्हें दिए गए पटृटे की भूमी पर कुछ दबंगो द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।  इस पर तहसीलदार खाचरौद को मामले कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उज्जैन तहसील के ग्राम सिलारखेडी निवासी शोभा बाई ने आवेदन दिया कि उनकी कृषि भूमी पर आने-जाने के एकमात्र मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा जबरन मार्ग अवरोध कर दिया गया है जिससे उन्हें खेत पर जाने में व कृषि कार्य करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। है। विरोध करने पर अनावेदक द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। इस पर तहसीलदार उज्जैन को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बडनगर के ग्राम खरसौदखुर्द निवासी सत्यनारायण पाटीदार ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित शासकीय विघालय कि जमीन पर  कुछ लोगों के द्वारा  अवैध रुप से कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया गया है। इस पर एसडीएम बडनगर को मामले कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। उज्जैन निवासी समीमबानो ने आवेदन दीया कि उनके पति का स्वास्थ्य अत्यन्त खराब है तथा डॉक्टर के परामर्श अनुसार उन्हें अपने पति का ऑपरेशन करवाना है प्रार्थिया कि आर्थिक स्थिति अत्यन्त कमजोर है अत: शासन क‍ि ओर से उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। इसी प्रकार कलेक्टर श्री सिंह एवं अन्य अधिकारीयों द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

Leave a reply