अ.जा छात्रावासों के लिए सामग्री क्रय करने हेतू ई-निविदाऐं आमंत्रित
उज्जैन- जनजातीय कार्यविभाग के जिला संयोजक के द्वारा जानकारी दी गई कि उज्जैन जिला अंतर्गत संचालित अनुसूचित जाति छात्रावासों हेतु सामग्री (बिस्तर सामग्री, प्रसाधन किट, खेलकूद सामग्री, डायनिंग टेबल, वाटर प्यूरिफायर, कम्प्युटर, एल.ई. डी. टी.वी.) क्रय किये जाने के लिये MPTENDERS के माध्यम से 14 मार्च दोपहर 3:00 बजे तक ई-निविदा आमंत्रित की गई है। इच्छुक MPTENDERS के माध्यम से 14 मार्च दोपहर 3:00 बजे तक ई-निविदा के माध्यम से भाग ले सकते है।