किसानों की सुविधा के लिए 17 मार्च तक बढाई गई चना, मसूर एवं सरसों की पंजीयन अवधि
उज्जैन- किसानों की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों रबी विपणन वर्ष 2025-26 में चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन पंजीयन अवधि सोमवार, 17 मार्च तक बढाई गई है। पंजीयन किसानों द्वारा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों, एमपी किसान एप, एमपी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे के माध्यम से 17 मार्च तक कराया जा सकेगा।