गंगा जल संवर्धन के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
उज्जैन- गंगा जल संवर्धन जिला स्तरीय कार्यशाला मे लेक मेन ऑफ इंडिया आनंद मल्लिगावड बोले - झीलो और तालाबो की क्लीनिंग नही रेजुवेनेशन होना चाहिए। आओ तालाबो को बचाये:- मेरे दादाजी नदी का पानी पीते थे, पिताजी ने कुएं का पानी पीया, मै नल का पानी पीता हूं और बच्चे बाॅटल का। अगर हम पानी को नही बचा पाए तो आने वाली पीढी की आंखो मे पानी बचेगा। इस संदेश के साथ उज्जैन पहुंचे ‘‘भारत के लेक मैन‘‘ आनंद मल्लिगावड ने कहा कि मेरा सपना है कि बच्चो के लिए ऐसा ग्रीन प्लेनेट बने जहां आने वाली पीढियां सुकून से जीवनयापन करे। जिला पंचायत उज्जैन के तत्वाधान मे दिनांक 10.03.2025 को कालिदास अकादमी संकुल मे तालाब का पुर्नजीवन विषय पर आयोजित कार्यशाला के दौरान श्री आनंद मल्लिगावड ने तालाबो के संरक्षण के तकनीकी पहलू पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताये और उज्जैन वासियो से अपील की कि तालाबो की क्लीनिंग (सफाई) नही रेजुवेनेशन (कायाकल्प) होना चाहिए। देश के 117 तालाबो को पुर्नजीवन प्रदान करने वाले श्री आनंद देश के 12 राज्यो मे तथा विदेशा मे भी जल संरक्षण का कार्य कर रहे है। उन्होने कहा, सूखे तालाबो के अतिक्रमण हटाने से लेकर तालाब मे साफ पानी का संचय और आस-पास सर्पोटिंग बायो स्पीयर डेपलप करना उनके जीवन का हिस्सा बन गया है। उन्होने बताया कि तालाबो का गहरीकरण चाय की प्लेट की संरचना जैसा होना चाहिए। वह छोटे बच्चो से लेकर बडो के स्नान के लिहाज से सुरक्षित हो। उन्होने बताया कि उनकी तकनीक बगैर सीमेंट, लोहे के कार्य करती है। जिला पंचायत उज्जैन की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह ने बताया कि हमारी टीम ग्रामीण क्षेत्र मे जल संरक्षण को लेकर जो कार्य कर रही है वह श्री आनंद मल्लिगावड के कान्सेप्ट से मिलता जुलता है। इसी कडी मे उन्हे बुलाकर सेमिनार आयोजित किया गया। कम बजट मे अच्छा नेचुरल रिसोर्स बनाने को लेकर हमारा भी फोकस है। लोग श्री आनंद मल्लिगावड के कार्य से मोटिवेट हो और वाॅटर बाडीज की ओनरशिप लें। कार्यशाला मे जिला पंचायत, उज्जैन की उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन विभाग, जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री, उपयंत्री, एडीईओ, पीसीओ, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, ब्लाॅक समन्वयक एसबीएम, ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक तथा अशासकीय संस्थाओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियो/कर्मचारियो का आभार प्रदर्शन श्री भारती परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत ने किया।