कलेक्टर श्री सिंह ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक की
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों कि समीक्षा बैठक की। बैठक में कलेक्टर द्वारा उपार्जन की समीक्षा के दौरान जो पंजीयन पूर्ण हो चुके हैं उनका सत्यापन करने के निर्देश दिये गए, साथ ही वेयर हाउस का भी सत्यापन करने के लिए कहा गया। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये की जो उर्पाजन केंद्र निर्धारित किए गए हैं वहां का निरिक्षण किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए की केंद्र तक पहुँच मार्ग बनाए गए हैं अथवा नहीं। उपार्जन केंद्रो पर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों। कलेक्टर ने शनि मंदिर त्रिवेणी के समीप ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान वहां लगे मलबे के डेर को आगामी शनिचरी अमावस्या के पूर्व हटाने के निर्देश दिए। जिला क्रीड़ा अधिकारी से स्पोर्टस कॉम्पलेक्स की प्रगती के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिले में तहसीलवार फार्मर रजिस्ट्री कार्य की समीक्षा के दौरान नागदा में फार्मर रजिस्ट्री का प्रतीशत कम पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की तथा फार्मर रजिस्ट्री कार्य को 90 प्रतिशत के उपर ले जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा स्वास्थ विभाग के अंनर्गत अनुविभागवार किए जाने वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि वे बीएमओ के साथ स्वास्थ्य केंद्रो का समय-समय पर निरीक्षण करें तथा निर्माणरत स्वास्थ केंद्रो का सतत अवलोकन करे। बड़नगर में कुछ उपस्वास्थ केंद्रो की बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं पाए जाने पर संबंधीत बीएमओ को कारण बताओ नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, एडीएम श्री प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर श्री एम एस कवचे, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री संदीप शिवा, सीईओ युडीए श्री संदीप सोनी, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक एवं समस्त एसडीएम और समस्त विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थें।