प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की जानकारी प्रदाय की गई
उज्जैन- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर महोदय उज्जैन के निर्देशानुसार सोमवार 10 मार्च को मुख्य कार्यपालिका अधिकारी श्रीमती जयति सिंह के मार्गदर्शन में योजना के सफल क्रियांन्वयन के लिए जिले के समस्त निजी एवं शासकीय महाविद्यालय, रोजगार अधिकारी, जीएमडीआईसी एमपीआईडीसी, इंजीनियरिंग कॉलेज पॉलिटेक्निक, आईटीआई एवं शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित हुए। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लक्ष्य, आवेदन की पात्रता, बारीकियां, होने वाली कठिनाइयां के समाधान एवं प्रोफाइल अपडेट करने की समस्त जानकारी संस्था प्राचार्य श्री के एल सुनहरे एवं ए.सीईओ जिला पंचायत द्वारा प्रदान की गई।