गढ़कालिका मंदिर में होली, अलबेला के भजनों पर झूमे भक्त - पुजारी का माली समाज ने किया सम्मान, 11 फीट के सावरिया सेठ आकर्षण का केंद्र
उज्जैन- गढ़कालिका मंदिर पर होली से पूर्व फाग उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर के प्रांगण में भक्तों ने प्राकृतिक रंग-गुलाल उड़ाकर एवं फूलों से होली खेली। फाग रंग महोत्सव में मंच से प्रसिद्ध गायक सन्नी अलबेला ने महाकाल व माता के भजनों की प्रस्तुति से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ का इस अवसर पर माली समाज द्वारा मंच पर साफा बांधकर सम्मान किया गया। मंच पर उज्जैन के कलाकार भावेश विश्वकर्मा द्वारा बनाई गई 11 फीट के सांवरिया सेठ की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। प्रमुख अतिथि के रूप में महाकाल मंदिर के पुजारी एवं अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के अध्यक्ष पंडित महेश पुजारी का शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ ने स्वागत किया। देर रात तक हजारों भक्तों ने भजन संध्या का आनंद लिया व प्रसादी भी ली।