सिडनी, ऑस्ट्रेलिया से पधारे श्रद्धालु श्री पावन पनवाड़िया:
सिडनी, ऑस्ट्रेलिया से पधारे श्रद्धालु श्री पावन पनवाड़िया:
भगवान श्री महाकाल के दर्शन कर हुए भाव विभोर, विश्व भर के भक्तों से किया उज्जैन आने का आव्हान
=================
महाशिवरात्री पर्व से जारी, देश- विदेश से भगवान श्री महाकाल के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुजन का क्रम निर्बाध जारी है.
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य शहर सिडनी से भक्त श्री पावन पनवाड़िया भगवान श्री महाकाल के दर्शन हेतु मन्दिर पधारे एवं भगवान का दर्शन - आशीर्वाद प्राप्त कर धन्य हो गए.
उन्होंने बताया कि वे दस वर्षो से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं व प्रतिवर्ष उज्जैन आने का प्रयास फलीभूत न होने से निराश होने लगे थे कि इस वर्ष भगवान श्री महाकाल की असीम कृपा से उज्जैन नगरी आने का संयोग बना. श्री पावन बचपन से ही शिव भक्त हैं. .उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उज्जैन में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग के दर्शन से जहां एक ओर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ वही अदभुद श्री महाकाल - महालोक के भ्रमण से शिव शक्ति स्वरूप अनेक प्रसंगों को साक्षात् देखने व अनुभव करने का कल्पना से परे, स- शरीर शिव धाम में विचरण करने की अनुभूति भी हुई.
उन्होंने विश्व भर के श्रद्धालुओं से जीवन में एक बार उज्जैन अवश्य आने का आवाहन किया व बताया कि वे अपने अनुभव, भावनाएं व साक्षात उपस्थिति को देश विदेश के भक्तों के साथ साझा करेंगे.
वे मन्दिर की व्यवस्थाओं, कर्मचारीगण के सहयोगात्मक व्यवहार से बहुत प्रसन्न हुए व इसे अपनी भावनाओं में उदघोषित भी किया. मन्दिर सहायक प्रशासनिक अधिकारी आर. के. तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित कर पुनः उज्जैन पधारने का निवेदन किया.
==================.