top header advertisement
Home - उज्जैन << 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर के अंतर्गत सीएम राईज स्कूल एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है टीबी जागरूकता शिविर का आयोजन

100 दिवसीय नि:क्षय शिविर के अंतर्गत सीएम राईज स्कूल एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है टीबी जागरूकता शिविर का आयोजन


उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अशोक कुमार पटेल द्वारा जानकारी द‍ि गई कि, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान के अंतर्गत उज्जैन जिले में टीबी स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी कम में गत दिवस सीएम राईज शा० जीवाजीगंज उ०मा०वि० स्कुल पटेल नगर में टीबी स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को टीबी की जानकारी दी गई एवं जांच की गई साथ ही टीबी उन्मूलन हेतु समस्त स्टॉफ तथा छात्र-छात्राओं द्वारा टीबी उन्मूलन हेतु शपथ दिलवाई गई। साथ ही टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत उज्जैन शहर के प्रमुख चौराहों पर टीबी अवेयरनेस हेतु बडे-बडे होर्डिंग लगाये गये हैं जिनके माध्यम से आमजनों में टीबी के प्रति जागरूकता को प्रचार प्रसार किया जा रहा है। साथ ही महाकाल, हरसिद्धी मंदिर चौराहे पर टीबी जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया एवं शहर के आसपास के ईंट भट्टो, मलीन बस्ती में टीबी स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि, माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मंशानुरूप 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाए जाने के उददेश्य को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देश के 347 हाई प्रियारटी जिलो में से उज्जैन जिले में भी दिनांक 07 दिसम्बर-2024 से 24 मार्च-2025 तक 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले की उच्च जोखिम वाली जनसंख्या को चिन्हित कर समस्त की जांच एवं उपचार कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है। साथ ही दूरस्थ क्षेत्र में हेड हेण्डल एक्सरे नि:क्षय वाहन के माध्यम से उच्च जोखिम वाली जनसंख्या के चेस्ट एक्सरे करवाये जा रहा है एवं समय पर चिन्हित कर उन्हें उपचार दिया जा रहा है।

Leave a reply